अव्वल-ए-इश्क़ की साअत जा कर फिर नहीं आई
फिर कोई मौसम पहले मौसम सा नहीं देखा
मोहम्मद ख़ालिद
छूटे हैं ऐसे बार-ए-सफ़र से तमाम लोग
जैसे किसी के दोश पे सर भी नहीं रहा
मोहम्मद ख़ालिद
हाँ मैं शिकस्ता-दिल हूँ मगर आइना तो हूँ
तू अपना रंग देख मिरे हाल पर न जा
मोहम्मद ख़ालिद
कफ़-ए-सैय्याद दाम-ए-ख़ुश-नुमा ज़ंजीर ओ ज़िंदाँ तक
असीरी उम्र की होगी मगर तरतीब से होगी
मोहम्मद ख़ालिद
कौन सुनता है हवाओं की अजब सरगोशियाँ
और जाती हैं हवाएँ दर-ब-दर किस के लिए
मोहम्मद ख़ालिद
पहले सब आवाज़ें इक शोर में ढलती हैं
फिर कोई नग़्मा कानों में रस घोलता है
मोहम्मद ख़ालिद
ये क़िस्सा-ए-जाँ यूँ ही मशहूर नहीं होता
लाज़िम तो हमारा था मलज़ूम तुम्हारा है
मोहम्मद ख़ालिद