EN اردو
मंज़र नक़वी शायरी | शाही शायरी

मंज़र नक़वी शेर

2 शेर

अच्छी क़िस्मत अच्छा मौसम अच्छे लोग
फिर भी दिल घबरा जाता है बाज़ औक़ात

मंज़र नक़वी




उस के अस्बाब से निकला है परेशाँ काग़ज़
बात इतनी थी मगर ख़ूब उछाली हम ने

मंज़र नक़वी