EN اردو
लाला टीका राम शायरी | शाही शायरी

लाला टीका राम शेर

2 शेर

आँखें सहर तलक मिरी दर से लगी रहीं
क्या पूछते हो हाल शब-ए-इंतिज़ार का

लाला टीका राम




गो दिल में ख़फ़ा है तू पर इस बात को नादाँ
कह बैठियो मत आशिक़-ए-दिल-गीर के मुँह पर

लाला टीका राम