EN اردو
कृष्ण अदीब शायरी | शाही शायरी

कृष्ण अदीब शेर

3 शेर

धीमा धीमा दर्द सुहाना हम को अच्छा लगता था
दुखते जी को और दुखाना हम को अच्छा लगता था

कृष्ण अदीब




पुश्त पर क़ातिल का ख़ंजर सामने अंधा कुआँ
बच के जाऊँ किस तरफ़ अब रास्ता कोई नहीं

कृष्ण अदीब




शो-केस में रक्खा हुआ औरत का जो बुत है
गूँगा ही सही फिर भी दिल-आवेज़ बहुत है

कृष्ण अदीब