भूलता ही नहीं वो दिल से उसे
हम ने सौ सौ तरह भुला देखा
जाफ़र अली हसरत
टैग:
| याद |
| 2 लाइन शायरी |
किस का है जिगर जिस पे ये बेदाद करोगे
लो दिल तुम्हें हम देते हैं क्या याद करोगे
जाफ़र अली हसरत
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुम्हें ग़ैरों से कब फ़ुर्सत हम अपने ग़म से कम ख़ाली
चलो बस हो चुका मिलना न तुम ख़ाली न हम ख़ाली
जाफ़र अली हसरत
उड़ गई पर से ताक़त-ए-परवाज़
कहीं सय्याद अब रिहा न करे
जाफ़र अली हसरत
टैग:
| 2 लाइन शायरी |