देखने वाले ज़माने का भी हक़ है मुझ पर
सब की नज़रों से छुपा कर मिरी तस्वीर न देख
हज़ार लखनवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
दिल की धड़कन मिरे माथे की शिकन है कि नहीं
रूह-ए-तक़दीर समझ आलम-ए-तक़दीर न देख
हज़ार लखनवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हो के अफ़्सुर्दा मिरी शूमी-ए-तक़दीर न देख
अपने पैरों में मिरे पाँव की ज़ंजीर न देख
हज़ार लखनवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |