अब आइना भी मिज़ाजों की बात करता है
बिखर गए हैं वो चेहरे जो अक्स बनते रहे
हसन नासिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
दरख़्त कट गया लेकिन वो राब्ते 'नासिर'
तमाम रात परिंदे ज़मीं पे बैठे रहे
हसन नासिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
क्या ख़बर कब लौट आएँ अजनबी देसों से वो
पेड़ पर महफ़ूज़ उन के घोंसले रख छोड़ना
हसन नासिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वो चाँद जो उतरा है किसी और के घर में
मुझ को तो अँधेरों से रिहाई नहीं देगा
हसन नासिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |