EN اردو
हसन जमील शायरी | शाही शायरी

हसन जमील शेर

6 शेर

अभी वो ख़ुद को ही देखे जाता है आइने में
अभी किसी से उसे मोहब्बत नहीं हुई है

हसन जमील




'हसन-जमील' तिरा घर अगर ज़मीन पे है
तो फिर ये किस लिए गुम आसमान में तू है

हसन जमील




कितनी बे-रंग थी दुनिया मिरे ख़्वाबों की 'जमील'
उस को देखा है तो आँखों में उजाला हुआ है

हसन जमील




मालूम हुआ कैसे ख़िज़ाँ आती है गुल पर
सीखा है बिखरना तिरे इंकार से मैं ने

हसन जमील




ये रौशनी यूँही आग़ोश में नहीं आती
चराग़ बन के मुंडेरों पे जलना पड़ता है

हसन जमील




ज़िंदगी भर दर-ओ-दीवार सजाए जाएँ
तब कहीं जा के मकीनों पे मकाँ खुलते हैं

हसन जमील