EN اردو
फ़ैज़ आलम बाबर शायरी | शाही शायरी

फ़ैज़ आलम बाबर शेर

2 शेर

देखता है कौन 'बाबर' किस का क्या किरदार है
जिस से जो मंसूब क़िस्सा हो गया तो हो गया

फ़ैज़ आलम बाबर




पागल-पन में आ कर पागल कुछ भी तो कर सकता है
ख़ुद को इज़्ज़त-दार समझने वाले मुझ से दूर रहें

फ़ैज़ आलम बाबर