EN اردو
फ़ैसल सईद ज़िरग़ाम शायरी | शाही शायरी

फ़ैसल सईद ज़िरग़ाम शेर

2 शेर

दर्द ने दिल की परवरिश की है
दर्द ही शेर से अदा होगा

फ़ैसल सईद ज़िरग़ाम




कहा फ़लक ने ये उड़ते हुए परिंदों से
ज़मीं पे लोग मकानों में क़ैद रहते हैं

फ़ैसल सईद ज़िरग़ाम