बिछड़ने वाले ने वक़्त-ए-रुख़्सत कुछ इस नज़र से पलट के देखा
कि जैसे वो भी ये कह रहा हो तुम अपने घर का ख़याल रखना
एज़ाज़ अहमद आज़र
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
इन उजड़ी बस्तियों का कोई तो निशाँ रहे
चूल्हे जलें कि घर ही जलें पर धुआँ रहे
एज़ाज़ अहमद आज़र
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वो सारी ख़ुशियाँ जो उस ने चाहीं उठा के झोली में अपनी रख लीं
हमारे हिस्से में उज़्र आए जवाज़ आए उसूल आए
एज़ाज़ अहमद आज़र
टैग:
| 2 लाइन शायरी |