EN اردو
दाएम ग़व्वासी शायरी | शाही शायरी

दाएम ग़व्वासी शेर

2 शेर

दिन तो शिकम की आग बुझाने में जाए है
शुक्र-ए-ख़ुदा कि कटती है दानिशवरों में रात

दाएम ग़व्वासी




गुफ़्तुगू में वो हलावत वो अमल में इख़्लास
उस की हस्ती पे फ़रिश्ते का गुमाँ हो जैसे

दाएम ग़व्वासी