EN اردو
बाक़ी अहमदपुरी शायरी | शाही शायरी

बाक़ी अहमदपुरी शेर

3 शेर

दोस्त नाराज़ हो गए कितने
इक ज़रा आइना दिखाने में

बाक़ी अहमदपुरी




सारी बस्ती में फ़क़त मेरा ही घर है बे-चराग़
तीरगी से आप को मेरा पता मिल जाएगा

बाक़ी अहमदपुरी




सब दोस्त मस्लहत के दुकानों में बिक गए
दुश्मन तो पुर-ख़ुलूस अदावत में अब भी है

बाक़ी अहमदपुरी