EN اردو
अली ज़ुबैर शायरी | शाही शायरी

अली ज़ुबैर शेर

2 शेर

दिल का छूना था कि जज़्बात हुए पत्थर के
ऐसा लगता है कि हम शहर-ए-तिलिस्मात में हैं

अली ज़ुबैर




लोग मोहतात हैं रवय्यों में
क़ुर्बतों में भी फ़ासला है यहाँ

अली ज़ुबैर