EN اردو
अख़्तर हुसैन जाफ़री शायरी | शाही शायरी

अख़्तर हुसैन जाफ़री शेर

3 शेर

दिल जहाँ बात करे दिल ही जहाँ बात सुने
कार-ए-दुश्वार है उस तर्ज़ में कहना अच्छा

अख़्तर हुसैन जाफ़री




शाख़-ए-तन्हाई से फिर निकली बहार-ए-फ़स्ल-ए-ज़ात
अपनी सूरत पर हुए हम फिर बहाल उस के लिए

अख़्तर हुसैन जाफ़री




तपिश गुलज़ार तक पहुँची लहू दीवार तक आया
चराग़-ए-ख़ुद-कलामी का धुआँ बाज़ार तक आया

अख़्तर हुसैन जाफ़री