EN اردو
अख़्तर अमान शायरी | शाही शायरी

अख़्तर अमान शेर

3 शेर

बदन के शहर में आबाद इक दरिंदा है
अगरचे देखने में कितना ख़ुश-लिबास भी है

अख़्तर अमान




हमें हर आने वाला ज़ख़्म-ए-ताज़ा दे के जाता है
हमारे चाँद सूरज और सितारे एक जैसे हैं

अख़्तर अमान




तमाम उम्र गुज़र जाती है कभी पल में
कभी तो एक ही लम्हा बसर नहीं होता

अख़्तर अमान