दुनिया ने जो ज़ख़्म दिए थे भर दिए तेरी यादों ने
यादों ने जो ज़ख़्म लगाए वो बढ़ कर नासूर हुए
अहमद शाहिद ख़ाँ
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
शम्अ की तरह से जलना सीख औरों के लिए
गर तमन्ना दिल में है तो रौनक़-ए-महफ़िल बने
अहमद शाहिद ख़ाँ
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ये गुत्थी कब से मैं सुलझा रहा हूँ
जहाँ से मैं हूँ या मुझ से जहाँ है
अहमद शाहिद ख़ाँ
टैग:
| 2 लाइन शायरी |