EN اردو
अहमद लतीफ़ शायरी | शाही शायरी

अहमद लतीफ़ शेर

2 शेर

क़दम कुछ ऐसा उठा आख़िरी क़दम कि 'लतीफ़'
मैं दो जहाँ से गया इक जहाँ बनाते हुए

अहमद लतीफ़




तुम्हारे नाम पे मैं जल-बुझा तो इल्म हुआ
कि सूद बनता है कैसे ज़ियाँ बनाते हुए

अहमद लतीफ़