EN اردو
ज़हराब-ए-हुस्न | शाही शायरी
zahrab-e-husn

नज़्म

ज़हराब-ए-हुस्न

असरार-उल-हक़ मजाज़

;

हुस्न इक कैफ़-ए-जावेदानी है
और जो चीज़ है वो फ़ानी है

हुस्न के दिन भी कैफ़-परवर हैं
हुस्न की रात भी सुहानी है

हुस्न की सुब्ह इक शिकस्त-ए-जमील
हुस्न की शाम कामरानी है

ये कुछ अफ़साना-ए-तख़य्युल है
कुछ हक़ीक़त की तर्जुमानी है

कुछ तिरे हुस्न का करिश्मा है
कुछ मिरी तब्अ' की रवानी है