वो दिन तेरी याद का दिन था
उस दिन मैं भूल गया
साँसें लेना
लम्हे ढोना
बातें करना
खिल-खिल हँसना
छुप कर रोना
लिखना पढ़ना
जागना सोना
वो दिन तेरी याद का दिन था
उस दिन मैं भूल गया
जीना मरना
कुछ भी करना!
नज़्म
वो दिन तेरी याद का दिन था
नसीर अहमद नासिर