शहर की गलियाँ घूम रही हैं मेरे क़दम के साथ
ऐसे सफ़र में इतनी थकन में कैसे कटेगी रात
ख़्वाब में जैसे घर से निकल के घूम रहा हो कोई
रात में अक्सर यूँ भी फिरी है तेरे लिए इक ज़ात
चंद बगूले ख़ुश्क ज़मीं पर और हवाएँ तेज़
इस सहरा में कैसी बहारें कैसी भरी बरसात
धूम मचाएँ बस्ती बस्ती सोच रहे थे आप
देखा किन किन वीरानों में ले के गए हालात
दिन में क़यामत ग़म-ख़्वारों की रात में याद-ए-यार
चंद नफ़स की मोहलत में भी इतने कठिन दिन रात
नज़्म
वीरानी
क़मर जमील