ये बहुत रुलाती है रात-भर जगाती है
चैन लेने देती है और न रोने देती है
यूँ तो एक मुद्दत से
तुम से हम हैं बेगाना
साथ चलते रहने का न तो कोई वा'दा है
फिर भी दिल में जाने क्यूँ इक ख़लिश सी रहती है
दिल में ये ख़याल अक्सर आ के ठहर जाता है
साथ साथ चलते हम ज़िंदगी के रस्तों पर
हर सफ़र हँसी होता तुम जो मेरे साथ होते
लेकिन ऐ मिरे रहबर
अब तो ख़ौफ़ उस का है ख़्वाब में जो आए तुम
और बे-ख़याली में नाम जो लिया हम ने
सब ही चौंक जाएँगे मुस्तक़िल सवालों से
ला-जवाब कर देंगे
इस लिए मेरे जाना
वस्ल की जो ख़्वाहिश है
इस को भूल जाती हूँ
और तुम्हारी यादों से
अब विदाअ' लेती हूँ
नज़्म
वस्ल की जो ख़्वाहिश है
असरा रिज़वी