EN اردو
वसिय्यत | शाही शायरी
wasiyyat

नज़्म

वसिय्यत

मुज़फ़्फ़र हनफ़ी

;

गुड्डू बेटे! रोते क्यूँ हो?
क़िस्सा सुनने की ख़्वाहिश है?

अच्छा अपने आँसू पोंछो
लो हम इक क़िस्सा कहते हैं!

इकसठ साल गुज़रते हैं
अफ़्ग़ानों की इक बस्ती में 'लड्डन-ख़ाँ' ने जनम लिया था

दारोग़ा के बेटे थे वो नाना उन के मौलाना थे
खाता पीता घर था उन का

'लड्डन-ख़ाँ' अच्छे बच्चे थे (बिल्कुल वैसे जैसे तुम हो)
उन के घर वाले भी उन से उतनी ही उल्फ़त करते थे जितनी हम तुम से करते हैं

जब वो थोड़े बड़े हुए तो
नाना उन को मकतब में दाख़िल कर आए

'लड्डन-ख़ाँ' ने पढ़ना सीखा
लिखना सीखा, लड़ना सीखा (आख़िर वो अफ़्ग़ानी भी थे)

चौदह पंद्रह बरसों ही में 'लड्डन-ख़ाँ' को ये बे-फ़िक्री रास न आई
नाना और अब्बू दोनों ने लड्डन-ख़ाँ से कट्टी कर ली

(मरना जीना तुम क्या समझो)
तब मजबूरन

'लड्डन-ख़ा' ने पढ़ना छोड़ा
अपने घर से नाता जोड़ा

ट्यूशन करते लशतम-पशतम अपने घर का ख़र्च चलाते
उन की अम्माँ को राजा से थोड़ी सी पेंशन मिलती थी, काम किसी सूरत चल जाता

माँ ने उन की शादी कर दी
लेकिन बीवी ख़ुश-क़िस्मत थी जिस ने जल्द ही कट्टी कर ली

गुड्डू बेटे
होनी हो कर ही रहती है

मकतब में रह कर 'लड्डन-ख़ाँ' ग़ज़लें कहना सीख चुके थे
अफ़्ग़ानी होने के नाते लोगों से डरते भी कम थे

अपनी ग़ज़लों में नज़्मों में तीखी तीखी बातें कहते, लोगों पर फबती कसते थे
(अपने हों या ग़ैर सभी पर)

सच कहने, सच लिखने में बाक न करते (ये तो एक नशा होता है)
बस फिर क्या था अपने ग़ैर सभी उन के दुश्मन बन बैठे

ट्यूशन छूटी, देमीनी की देमीनी से मुंशी-गीरी
दर दर भटके बाज़ न आए

कड़वी तीखी ग़ज़लें नज़्में कह कह कर अम्बार लगाया
इतने से भी चल सकता था

लेकिन वो तो राजा-जी पर फबती कस कर अम्मी की पेंशन ले डूबे
(बूबू इन की क्या अटकी थी। राजा जो कुछ भी करता था, 'लड्डन' ख़ाँ से क्या मतलब था?)

अम्मी बे-चारी इस ग़म में कुढ़ कढ़ कर परदेस सिधारीं (यूँ समझो बस रूठ गईं वो 'लड्डन-ख़ाँ' से)
लेकिन बेटा! मरने में पैसे लगते हैं 'लड्डन-ख़ाँ' ने घर भी बेचा

आगे पीछे कोई नहीं था अब तो 'लड्डन-ख़ाँ' खुल खेले
सच्ची सच्ची बातें कह कर कड़वी तीखी ग़ज़लें लिख कर ज़हर-आलूदा नज़्में पढ़ कर

एक सिरे से सब लोगों को दुश्मन-दर-दुश्मन कर बैठे
सारी दुनिया दुश्मन हो तो 'लड्डन-ख़ाँ' बचते भी कैसे

सब ने मिल कर घेरा डाला
आगे दुश्मन पीछे दुश्मन बाएँ दुश्मन ऊपर दुश्मन नीचे दुश्मन

'लड्डन-ख़ाँ' में अक़्ल नहीं थी, अपनी नज़्में सारी चीज़ें छोड़-छाड़ कर
चुपके से मर जाने ही को बेहतर जाना!

गुड्डू मेरे प्यारे बेटे!
मेरे राज-दुलारे बेटे!

देखो तुम ग़ज़लें मत कहना!
बेटे तुम नज़्में मत लिखना!

लिखना ही पड़ जाए तो फिर सच मत लिखना!
देखो बेटा!

सच मत लिखना!!
सच मत लिखना!!!