EN اردو
वक़्त को किस ने रोका है | शाही शायरी
waqt ko kis ne roka hai

नज़्म

वक़्त को किस ने रोका है

मुसहफ़ इक़बाल तौसिफ़ी

;

तुझ से जाने कितनी बातें करनी थीं
तेरे बालों की इक लट को

तेरे होंटों पर से अपने होंटों तक लाना था
तेरे सिरहाने अन-देखे ख़्वाबों की क़तारें

तेरी आँखों के सागर में नींदों की कश्ती
मैं तेरा माँझी

कितने दीपों का ये सफ़र जो नया अनोखा, अन-जाना था
लेकिन सुब्ह की किरनों के तूफ़ाँ का कोई ठिकाना न था

वक़्त को किस ने रोका, वक़्त को आख़िर जाना था!!