मैं तुझे ढूँडने निकला घर से
और अपना ही पता भूल गया
अब न वो तू है न मैं
न वो रास्ता है न पेड़
न वो मंदिर है
न कुटिया
न चराग़
अब न वो तू है न मैं
और वो लोग कहाँ कैसे हैं
मैं जिन्हें भूल के ख़ुश हूँ
जो मुझे याद भी आएँ
कैसी दीवार है ये नीम-फ़रामोशी की
आओ दीवार गिराएँ
और अगर ये न गिरे
आओ ढूँढें
यहीं होंगे कहीं रीमा जौज़फ़...
मैं तिरे कुर्ते का दामन थामूँ
आओ हम रेल बनाएँ
आओ हम रेल को पीछे ले जाएँ
नज़्म
वक़्त की रेल गाड़ी
मुसहफ़ इक़बाल तौसिफ़ी