EN اردو
उसे मुझ से मोहब्बत थी | शाही शायरी
use mujhse mohabbat thi

नज़्म

उसे मुझ से मोहब्बत थी

मुस्तफ़ा अरबाब

;

एक दिल
जो मेरा मस्कन था

मुझे वहाँ से
दिल-ब-दर कर दिया गया

उसी लड़की के हुक्म पर
जिस का वो दिल था

उसे मुझ से मोहब्बत थी
इसी लिए

वो अपने हमराह
मुझे ले जाना नहीं चाहती थी

दिल-बदरी के बाइ'स
मैं उस के साथ

दफ़्न नहीं हो सका