EN اردو
उस पार | शाही शायरी
us par

नज़्म

उस पार

रियाज़ लतीफ़

;

चले आइए
ज़बानों की सरहद के उस पार

जहाँ बस ख़मोशी का दरिया
मचलता है अपने में तन्हा

ख़ुद अपने अदम ही में ज़िंदा
ज़बानों की सरहद के उस पार

किसी की भी आमद नहीं है
बस इक जाल पैहम हदों का

मगर कोई सरहद नहीं है