एक लड़की मुझे स्केच कर रही थी
लड़की की ड्राइंग अगरचे अच्छी नहीं थी
लेकिन उसे इस क़दर मुंहमिक देख कर
मैं बहुत मुताअस्सिर हुआ
मुझे ख़्वाहिश हुई
कि मैं उस लड़की का बोसा ही ले लूँ
मगर मेरा धड़ ग़ाएब था
मेरी ड्राइंग उस लड़की से कहीं ज़ियादा बेहतर थी
और मैं उस की छातियाँ बनाना भी चाहता था
जो उस के खुले हुए गरेबान से झाँक रही थीं
लेकिन मेरा बक़िया जिस्म वहाँ नहीं था
उसे शायद जंगली जानवर भंभोड़ रहे हों
ड्राइंग में मा'मूली दस्तगाह रखने के बावजूद
लड़की ने मेरे चेहरे की उदासी को
भर पूर तरीक़े से काग़ज़ पर मुंतक़िल कर दिया था
लेकिन वो मेरे निचले धड़ को
बार बार कोशिश के बावजूद
बनाने में नाकाम रही थी
मुझे लगा वो मेरे जिस्म को
जंगली जानवरों से बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है
क्या उसे मालूम है
अगर वो इस कश्मकश में कामयाब रही
और मेरा जिस्म पूरी तरह बाज़याब करा सकी
तो मेरे हाथ
सब से पहले
किस चीज़ को छू लेना चाहेंगे
नज़्म
उस मेज़ पर सर झुकाए
सईदुद्दीन