EN اردو
उस दिन | शाही शायरी
us din

नज़्म

उस दिन

हारिस ख़लीक़

;

बसें चलती रहेंगी अपने रूटों पर
ट्रेलर यूँही बंदर-गाह से सामान लाएँगे

जहाज़ों और ट्रेनों के
शेड्यूल और टाइम-टेबल में

न कोई फ़र्क़ आएगा
न कोई मसअला होगा

दुकानों कार-ख़ानों दफ़्तरों में
हाज़िरी मामूल की होगी

डबल-रोटी बनेगी और तन्नूरों में
ख़मीरी रोग़नी सादी

सभी अक़साम की रोटी लगेगी
और शिकम-सेरी की ख़ातिर पीत्ज़ा बर्गर सिरी-पाए नहारी के

बनाने और पकाने में
ज़रा भी जो कमी होगी

मैं जिस दिन मर गया उस दिन
रक़ीक़-उल-क़ल्ब हैं जो चाहने वाले

बहुत रो रो के अपना शाम इक
बर्बाद कर लेंगे

जो जज़्बाती नहीं इतने
वो कुछ पीते हुए इस रात मुझ को याद कर लेंगे