इक रात अँधेरी है 
और वक़्त की आँधी है 
तुग़्यानी के आलम में 
इक रात घरौंदा है 
उम्मीद का दीपक है 
परवाने सा जज़्बा है 
इक मैं हूँ ख़ुदा भी है 
इक रोज़ सहर होगी 
इक रोज़ सहर होगी
        नज़्म
उम्मीद का दीपक
इब्न-ए-उम्मीद
        नज़्म
इब्न-ए-उम्मीद
इक रात अँधेरी है 
और वक़्त की आँधी है 
तुग़्यानी के आलम में 
इक रात घरौंदा है 
उम्मीद का दीपक है 
परवाने सा जज़्बा है 
इक मैं हूँ ख़ुदा भी है 
इक रोज़ सहर होगी 
इक रोज़ सहर होगी