रेस्तौरान की रंगा-रंग रौशनियों में
डूबा समर के ख़ूबसूरत गीत की मद्धम लय में
मेरे सामने बैठी उदास चेहरे वाली ऐ ख़ूबसूरत लड़की
अब पीछे मुड़ के मत देखो
देखो तो हमारे सामने रास्ता कितना ख़ूबसूरत है
हमारे सरों पर सुख और शांति का कितना गहरा बादल है
ऐ उदास चेहरे वाली ख़ूबसूरत लड़की
लाओ अपना चेहरा इधर लाओ
और मुझे अपनी आँखों पर होंट रखने दो
मैं तुम्हारी गुज़री हुई ज़िंदगी के तमाम आँसू
अपने अंदर जज़्ब कर लेना चाहता हूँ
नज़्म
उदास चेहरे वाली ख़ूबसूरत लड़की के लिए एक नज़्म
सलमान सईद