आसमाँ पर उदास बैठा चाँद
रात-भर तारे गिनता रहता है
चाहता है के झुक के धरती की
चूम ले ये चमकती पेशानी
और हसरत निकाल ले दिल की
कौन समझाए पर दीवाने को
ख़्वाहिशें हसरतें जो हैं दिल की
ख़्वाहिशें हसरतें ही रहती हैं
ख़्वाहिशों पर चला है बस किस का
हसरतें किस को रास आई हैं
नज़्म
उदास चाँद
मोहसिन आफ़ताब केलापुरी