मैं ने अपने लम्बे बाल तुम्हारी ख़ातिर बेच दिए हैं
और अब घर घर जाने वाले
मेरे घर भी आएँगे
और मैं तेरी ख़ातिर
उजले दिन की ख़ातिर
रखे जाने वाले तोहफ़े
किस किस को तक़्सीम करूँगी
और तुम किस के वास्ते संदल संदल घूमोगे
तुम भी शायद अपनी आख़िरी ख़्वाहिश बेच चुके हो
वर्ना घर मत आना
नज़्म
थे गिफ़्ट ऑफ़ मैगी
मोहम्मद अनवर ख़ालिद