यूँ लगता है
पिछले कुछ सालों से
शब की सियाही गहरी हो गई है
शायद एक लम्हे को दूसरा लम्हा भी नहीं सूझता
ज़ी-फ़हम दानिश-वर
अपने एहसास पे लगे ज़ख़्मों को
माह-ओ-अंजुम बनाए
किसी जदीद सूरज के तुलूअ' होने के मंज़र
मा'सूम जियाले
अपने ज़ख़्मों को सँभाले
नए वार से बचने की तलाश में
कोई किसी के दोस्ती-भरे सफ़ेद घर में बे-फ़िक्र
कोई किसी के दुआओं का मुंतज़िर
नज़्म
तलाश
अफ़रोज़ आलम