EN اردو
तआ'रुफ़ | शाही शायरी
taaruf

नज़्म

तआ'रुफ़

असरार-उल-हक़ मजाज़

;

ख़ूब पहचान लो असरार हूँ मैं
जिंस-ए-उल्फ़त का तलबगार हूँ मैं

इश्क़ ही इश्क़ है दुनिया मेरी
फ़ित्ना-ए-अक़्ल से बे-ज़ार हूँ मैं

ख़्वाब-ए-इशरत में हैं अरबाब-ए-ख़िरद
और इक शाइर-ए-बेदार हूँ मैं

छेड़ती है जिसे मिज़राब-ए-अलम
साज़-ए-फ़ितरत का वही तार हूँ मैं

रंग नज़्ज़ारा-ए-क़ुदरत मुझ से
जान-ए-रंगीनी-ए-कोहसार हूँ मैं

नश्शा-ए-नर्गिस-ए-ख़ूबाँ मुझ से
ग़ाज़ा-ए-आरिज़-ओ-रुख़्सार हूँ मैं

ऐब जो हाफ़िज़ ओ ख़य्याम मैं था
हाँ कुछ इस का भी गुनहगार हूँ मैं

ज़िंदगी क्या है गुनाह-ए-आदम
ज़िंदगी है तो गुनहगार हूँ मैं

रश्क-ए-सद-होश है मस्ती मेरी
ऐसी मस्ती है कि हुश्यार हूँ मैं

ले के निकला हूँ गुहर-हा-ए-सुख़न
माह ओ अंजुम का ख़रीदार हूँ मैं

दैर ओ काबा में मिरे ही चर्चे
और रुस्वा सर-ए-बाज़ार हूँ मैं

कुफ़्र ओ इल्हाद से नफ़रत है मुझे
और मज़हब से भी बे-ज़ार हूँ मैं

अहल-ए-दुनिया के लिए नंग सही
रौनक़-ए-अंजुमन-ए-यार हूँ मैं

ऐन इस बे-सर-ओ-सामानी में
क्या ये कम है कि गुहर-बार हूँ मैं

मेरी बातों में मसीहाई है
लोग कहते हैं कि बीमार हूँ मैं

मुझ से बरहम है मिज़ाज-ए-पीरी
मुजरिम-ए-शोख़ी-ए-गुफ़्तार हूँ मैं

हूर ओ ग़िल्माँ का यहाँ ज़िक्र नहीं
नौ-ए-इंसाँ का परस्तार हूँ मैं

महफ़िल-ए-दहर पे तारी है जुमूद
और वारफ़्ता-ए-रफ़्तार हूँ मैं

इक लपकता हुआ शो'ला हूँ मैं
एक चलती हुई तलवार हूँ मैं