अब तो बिस्तर को जल्दी से तह कर चुको
लुक़्मा हाथों में है तो उसे फेंक दो
अपने बच्चों की जानिब से मुँह फेर लो
इस घड़ी बीवियों की न पर्वा करो
राह में दोस्तों की नज़र से बचो
इस से पहले कि तामील में देर हो
सायरन बज रहा है चलो दोस्तो!
नज़्म
सूर-ए-इस्राफ़ील
मुज़फ़्फ़र हनफ़ी