उस बाग़ में पेड़ थे बहुत से
जितने थे सभी हरे-भरे थे
सिर्फ़ एक उस झुण्ड से जुदा था
बे-बर्ग उदास इक तरफ़ खड़ा था
देखा तो वहीं ठहर गया मैं
बे-नाम ग़मों से भर गया मैं
''क्यूँ रुक गए'' तुम ने मुझ से पूछा
मैं चुप रहा क्या जवाब देता
कहता कि ये नक़्श हसरतों का
पैकर है गुज़िश्ता मौसमों का
ये मेरी तुम्हारी दास्ताँ है
मरते हुए इश्क़ का निशाँ है
नज़्म
सूखा पेड़
मुनीबुर्रहमान