ये जो इक नूर की हल्की सी किरन फूटी है
कौन कहता है इसे सुब्ह-ए-दरख़्शाँ ऐ दोस्त
मुझ को एहसास है बाक़ी है शब-ए-तार भी
लेकिन ऐ दोस्त मुझे रक़्स तो कर लेने दे
कम से कम नूर ने उल्टा तो है इक बार नक़ाब
एक लम्हे को तो टूटा है तिलिस्म-ए-शब-ए-तार
इस से साबित तो हुआ सुब्ह भी हो सकती है
पर्दा-ए-ज़ुल्मत-ए-शब चाक भी हो सकता है
सुब्ह-ए-काज़िब भी तो है अस्ल में दीबाचा-ए-सुब्ह
सुब्ह-ए-काज़िब भी तो है सुब्ह-ए-दरख़्शाँ की नवेद
एक एलान कि हंगाम-ए-विदा-ए-शब है
क़ाफ़िला नूर-ए-सहर का है बहुत ही नज़दीक
जल्द होने को है ख़ुर्शीद-ए-दरख़्शाँ की नुमूद
नज़्म
सुब्ह-ए-काज़िब
गोपाल मित्तल