EN اردو
स्केच | शाही शायरी
sketch

नज़्म

स्केच

गुलज़ार

;

याद है इक दिन
मेरी मेज़ पे बैठे-बैठे

सिगरेट की डिबिया पर तुम ने
एक स्केच बनाया था

आ कर देखो
उस पौदे पर फूल आया है!