EN اردو
सीढ़ियाँ | शाही शायरी
siDhiyan

नज़्म

सीढ़ियाँ

सादिक़

;

सीढ़ियाँ
सीढ़ियाँ

इक हथेली से दीवार तक
और दीवार से

गीले आकाश तक
देखते देखते

जम से ना'श तक
अब तो उकता गईं

रीढ़ की हड्डियाँ
फिर भी इन सीढ़ियों से

गुज़रती चली जा रही हैं
कई पीढ़ियाँ