शाम के सुरमई अँधेरे में
इक परिंदा उड़ान भरता है
चाहता है किसी का साथ मिले
रात की बे-क़रारियों का अज़ाब
याद कर के वो काँप उठता है
इस लिए शाम के धुँदलके में
घोंसले को वो छोड़ देता है
और मुसलसल सफ़र में रहता है
लेकिन उस का सफ़र सदा की तरह
तिश्नगी का अज़ाब सहता है
नज़्म
शाम की उड़ान
राशिद अनवर राशिद