EN اردو
सरोश | शाही शायरी
sarosh

नज़्म

सरोश

एजाज़ फ़ारूक़ी

;

ये समुंदर
मौज-दर-मौज सलासिल

हल्के गहरे सब्ज़ नीले रंग
जिन पर जा-ब-जा चाँदी के धब्बे

उस किनारे पर गुलाबी रंग में डूबा हुआ इक गोल चेहरा
फैलते पानी में अपने आतिशीं होंटों की सुर्ख़ी घोलता जाए

मैं इक सोने की कश्ती में सवार
उन हसीं रंगों में मदहोश

उस किनारे की तरफ़ बढ़ता चला जाता हूँ
दूर सत्ह-ए-आब पर वो एक बगलों की क़तार

ये समुंदर के ऋषी ज्ञानी
जो पानी के हर इक सुर-ताल से आगाह हैं

अब तक ये बे-फ़िक्री से मौजों पर सवार
तैरते जाते थे

क्यूँ फिर दफ़अ'तन
टोली बना कर उड़ गए

मैं नज़र के तार पर रक़्साँ
वो नग़्मों के सुरों में गुम