सबा के हाथ पीले हो गए
मैं साअत-ए-सरशार में
लाखों दुआएँ
ख़ूब-सूरत आरज़ुएँ
पेश करता हूँ
सबा मम्नून है
लेकिन ज़बाँ है
कुछ नहीं कहती
सबा अब रोज़ ओ शब
दीवार-ओ-दर तन पर सजाती है
अब आँचल छत का सर पर ओढ़ती है
लम्स-ए-फ़र्श-ए-मरमरीं से
पाँव की तज़ईन करती है
वो कोहसारों शगुफ़्ता वादियों झरनों
चमकते नील-गूँ आकाश के
नग़्मे नहीं गाती
सबा अब लाला-ओ-गुल की तरफ़ शायद नहीं आती
सबा शबनम-अदा तस्वीर-ए-पा-बस्ता
दर-ए-रौज़न में आवेज़ां
हसीं नाज़ुक बदन
रौशन मुनव्वर साहिलों पर अब नहीं बहती
सबा लब खोलती है मुस्कुराती है
सबा सरगोशियों में
अब किसी से कुछ नहीं कहती
नज़्म
सबा के हाथ पीले हो गए
बलराज कोमल