बाँहों में साँप लपेटे
जब तू मुझ से मिलती है
तेरी साँस में
एक न एक
ज़हर की लहर
कम होती है
सुन री सजनी
जनम जनम से एक शरीर
आधा तेरा
आधा मेरा
तू मर जाए तो सारा मेरा
नज़्म
साँप वाली
रईस फ़रोग़
नज़्म
रईस फ़रोग़
बाँहों में साँप लपेटे
जब तू मुझ से मिलती है
तेरी साँस में
एक न एक
ज़हर की लहर
कम होती है
सुन री सजनी
जनम जनम से एक शरीर
आधा तेरा
आधा मेरा
तू मर जाए तो सारा मेरा