EN اردو
एस एम एस | शाही शायरी
s m s

नज़्म

एस एम एस

इमरान शनावर

;

मैं ने उस को मैसेज भेजा
जिस में मैं ने

प्यार मोहब्बत के कुछ जुमले दर्ज किए और
नीचे अपना नाम भी लिखा

वो भी उजलत में थी शायद
उस ने टू का इज़ाफ़ा कर के

मैसेज मुझ को वापस भेजा
जल्दी में वो अपना नाम ही भूल गई थी

उस ने अपना नाम न लिखा
नीचे मेरा नाम लिखा था