EN اردو
क़ैद | शाही शायरी
qaid

नज़्म

क़ैद

खलील तनवीर

;

कल
तुम ने अपने ख़्वाबों

और ख़यालों को
तस्वीरों में क़ैद किया था

आज
तुम्हें उन तस्वीरों ने

क़ैद किया है