ख़ुदा और मजाज़ी ख़ुदा में कोई क़द्र ऐसी भी है
जिस को हम मुश्तरक कह सकें
एक की ज़ात से ज़ुल्म मुमकिन नहीं
दूसरे को ख़ुदाई का इतना नशा है कि उस के लिए
क़हर आसान इंसाफ़ दुश्वार है
नज़्म
क़द्र-ए-मुश्तरक
हमीदा शाहीन
नज़्म
हमीदा शाहीन
ख़ुदा और मजाज़ी ख़ुदा में कोई क़द्र ऐसी भी है
जिस को हम मुश्तरक कह सकें
एक की ज़ात से ज़ुल्म मुमकिन नहीं
दूसरे को ख़ुदाई का इतना नशा है कि उस के लिए
क़हर आसान इंसाफ़ दुश्वार है