EN اردو
अोथेलो | शाही शायरी
othello

नज़्म

अोथेलो

परवीन शाकिर

;

अपने फ़ोन पे अपना नंबर
बार बार डायल करती हूँ

सोच रही हूँ
कब तक उस का टेलीफ़ोन इंगेज रहेगा

दिल कुढ़ता है
इतनी इतनी देर तलक

वो किस से बातें करता है!