रात इक घर जल गया!
घर जला तो आग में
घर के सब अफ़राद भी
जल के कोयला हो गए
आग ठंडी पड़ गई तो
देखने वालों ने देखा
घर के इक हिस्से में जो
बच गया था आग से
एक नन्ह-मुन्नी बच्ची
भेंच कर छाती से गुड़िया
सो रही थी बे-ख़बर!

नज़्म
नींद
मोहम्मद अल्वी
नज़्म
मोहम्मद अल्वी
रात इक घर जल गया!
घर जला तो आग में
घर के सब अफ़राद भी
जल के कोयला हो गए
आग ठंडी पड़ गई तो
देखने वालों ने देखा
घर के इक हिस्से में जो
बच गया था आग से
एक नन्ह-मुन्नी बच्ची
भेंच कर छाती से गुड़िया
सो रही थी बे-ख़बर!