EN اردو
नज़्म | शाही शायरी
nazm

नज़्म

नज़्म

गोपाल मित्तल

;

ये सच है हम जिसे मस्लूब करने जा रहे हैं
वो न रहज़न है न ज़ानी है

मगर ये जुर्म उस का कम नहीं है वो हमारे बद-दियानत शहर में
तल्क़ीन करता है दियानत की

तुम्हें मालूम है
हम सब शरीक-ए-जुर्म हैं

हम सब के चेहरों पर सियाही है गुनाहों की
तो क्यूँ न सुर्ख़-रू हो जाएँ धो कर उस के ख़ूँ से

अपने चेहरों की सियाही को